चम्बा ! गौशाला की छत गिरने से दो गाय और भेड़ दब गई।

0
5604
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! शुक्रवार सुबह कंगेड़ के बासा गांव में गौशाला की छत गिर गई। जिससे गौशाला के अंदर बंधे दो गाय व एक भेड़ दब गई। मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तथा राहत एंव बचाव कार्य में जुट गए लेकिन तब तक गौशाला में बंधे दो गाय व एक भेड़ दबकर मर गए थे। सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत कंगेड़ के बासा गांव में सीता पत्नी काकू राम की गौशाला भारी बारिश की चपेट में आ गई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

तेज बारिश से गौशाला की छत के सलीपर टूट जागए जिससे गौशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे गौशाला में पशु दबकर मर गए। सीता ने बताया जब वह सुबह अपने पशुओं को चारा डालने के लिए गौशाला गई तो उसने देखा कि उसकी गौशाला गिर कर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। सीता ने इसकी सूचना वार्ड़ सदस्य मनोहर लाल को दी। मनोहर लाल ने आस पड़ोस के लोगों को इकट्ठा कर के गौशाला का गिरा हुआ मलबा हटाया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग ! एस एफ आई द्वारा प्रदेश व्यापी जत्थे का स्वागत किया गया !
अगला लेखस्कूल प्रबंधन समिति की आम सभा का किया गया आयोजन।