चंबा-होली मार्ग पर ज्यूरा मंदिर के समीप हुआ भूस्खलन।

0
2016
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चंबा-होली मार्ग पर ज्यूरा मंदिर के समीप वीरवार को भूस्खलन भारी भरकम चट्टानें सड़क पर गिर गई। इससे काफी अधिक मात्रा में मलबा तथा भारी चट्टानें गिरने से मार्ग पूरी तरह वाहनों व पैदल यात्रियों के लिए बंद हो गया। मार्ग बंद होने से जो गाड़ियां चंबा से होली की तरफ आई वह यहां मंदिर के पास ही फंसी रहीं। वहीं, होली से भरमौर व चंबा जाने वाले वाहन भी फंसे रहे। दो दिनों से भारी बारिश के कारण भारी मात्रा में मलबा तथा चट्टानों के सड़क पर गिरने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, मलबा गिरने के बाद मार्ग को बहाल करने के लिए जेसीबी लगाई गई, लेकिन शाम तक मार्ग के बहाल न हो पाने के कारण होली से चंबा की ओर आने वाली एक निजी बस उक्त स्थान पर ही फंसी रही। इसके अलावा फटाहर से होली के लिए आने वाली बस भी होली नहीं पहुंची।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबेरोगार युवाओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने एनएचपीसी चमेरा चरण दो के खिलाफ खोला मोर्चा।
अगला लेखनूरपुर ! डेरी फार्मिंग इंट्रप्रनरशिप पर सेमिनार !