मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं नालागढ़ के ग्रामीण !

0
2133
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

नालागढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा ओद्योगिक क्षेत्र है और यहां से सरकार के खाते में करोड़ों रुपया राजस्व के रूप में जमा होता है लेकिन प्रदेश में सरकार किसी भी पार्टी की रही हो किसी ने भी आज तक क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है। क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ऐसे ही एक मामला नालागढ़ के तहत आने वाले बघेरी-टिकरी गांव का है। जहां पर बगेरी टिकरी बोरी गांव को जोड़ने वाला 7 किलोमीटर का लिंक मार्ग काफी खस्ताहाल हालत में है और अगर थोड़ी सी बारिश हो जाए तो सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता है और लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों की माने इस सड़क मार्ग की रिपेयर 2 वर्ष पहले विभाग ने करवाई गई थी। लेकिन उसके बाद विभाग ने सड़क की सूध तक नहीं ली गई है जिसके चलते अब सड़क की खस्ता हालत हो चुकी है और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं और लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

स्थानीय लोगों ने सरकार से सड़क का निर्माण जल्द करवाने की मांग उठाई है। क्षेत्र वासियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही निर्माण नहीं करवाया गया तो आने वाले दिनों में चक्का जाम करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखराजगढ़ ! अचानक आसमान मे काले बादल छा गये – मौसम का रौद्र रूप दिखा !
अगला लेखकोरोना का खौफ – नालागढ़ आए इटली के छह लोग, नहीं मिले कोरोना के लक्षण !