विधायक जियालाल कपूर ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के आवासीय भवन का किया लोकार्पण।

0
2517
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

भरमौर ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में विधायक जियालाल कपूर ने 50 लाख की धनराशि से निर्मित अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के आवासीय भवन का विधिवत रूप से लोकार्पण किया 3 मंजिला इस भवन में 3 बैडरूम, ड्राइंग रूम, लोबी, ग्लास हाउस, किचन व टॉयलेट की सुविधा प्रदान की गई है ! इसके उपरांत विधायक जियालाल कपूर ने कृषि उपज मंडी समिति चंबा द्वारा आयोजित एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर मैं बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ! शिविर में उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि लोग सुभाष पालेकर जीरो बजट प्राकृतिक खेती की ओर ध्यान दें, और रसायनिक खादों का उपयोग ना करें ! उन्होंने देसी गाय को पालने पर बल दें देते हुए कहा देसी खाद से ही यहां की अन्य और फसलें भी अपने स्वाद और पौष्टिकता के कारण प्रदेश में अलग पहचान बनाएगी

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के साथ साथ गैर जनजातीय क्षेत्र का भी एक समान रूप से विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि बनी माता सड़क मार्ग को इसी वर्ष बना कर तैयार किया जाएगा और चोभिया से हड़सर मार्ग को तेज गति प्रदान की गई है ! विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आम आदमी का विकास सुनिश्चित बनाना मेरी प्राथमिकता में शुमार है और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे गरीब से गरीब आदमी तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने के लिए दृढ़ प्रयास किए जा रहे है

उन्होंने पांगी उपमंडल में विद्युत समस्या से निजात दिलवाने के लिए प्रदेश सरकार के पहल की सराहना करते हुए कहा कि पांगी के 1000 घरों में 250 वाट क्षमता के प्रति घर के ऑफ ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे इस परियोजना को शीघ्र कार्यान्वित करने के लिए ₹2000 प्रति किलो वाट का उपदान देने की भी प्रदेश सरकार ने घोषणा की है ! इस अवसर पर सचिव कृषि उपज मंडी समिति जिला चंबा ईश्वर चंद ठाकुर ने विधायक जियालाल कपूर का शॉल टोपी पहनाकर स्वागत किया और समिति के क्रियाकलापों से अवगत करवाया ! कृषि, उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के बारे में तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी !

इस अवसर पर उन्होंने भरमौर के युवा लेखक केशव शर्मा की पुस्तक शेैव काव्य कंठ का भी विधिवत रूप से विमोचन किया, यह प्रथम पुस्तक है जिसमें गददी संस्कृति की ऐंचडी की साहित्यिक रूप में व्याख्या की गई है ! इस अवसर पर भरमौर के अट्ठारह के करीब प्रगतिशील किसानों को भी टोपी पहना कर सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह, उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजीव कुमार शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग दिनेश कपूर, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सत्य प्रसाद शर्मा, राकेश जरियाल पंचायत समिति अध्यक्षा नीलम ठाकुर, व स्थानीय पंचायतों के प्रधान गण तथा काफी तादात में किसान और बाग़ वान भी मौजूद रहे ! 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखपुलिस थाना सदर चम्बा में भारतीय दंड सहिंता की धाराओं के तहत दर्ज किया गया मुकदमा।
अगला लेखऊना ! इंडिया फाईल्ज़ मेन्यूफैक्चरिंग कंपनी ने हैल्पर के 50 पद अधिसूचित किए !