राजगढ़ ! खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यलय राजगढ मे एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर !

0
2184
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

राजगढ़ ! खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यलय राजगढ मे आज स्कुल प्रबंधन समिति के सदस्यो के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया यह जानकारी देते हुये खंड स्त्रोत समन्वयक अपर प्राईमरी प्रैम चौहान ने बताया कि इस एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ खंड परियोजना अधिकारी अनिता सिह द्वारा किया इस एक दिवसीय शिविर मे एस एम सी सदस्यो को उनके अधिकारो व कर्तव्यों के बारे मे विस्तार से बताया गया इस मौका पर ऐसे अभिभावको को टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने स्कुल के लिए भूमि दान दी हो या अपनी निजी राशि से स्कुल के कमरो का निर्माण कराया हो जिन लोगो को सम्मानित किया गया उसमे राजकुमार, देवीदास,देशराज,पंकज,जगमोहन,सुरेखा,प्रवीण ,शीतल ,राजैद्र,लेखराम,तृप्ता ,रामलाल संतोष नरेश संजीव सुंदर सिह चोली राम ,भूप सिह आदि शामिल है ।।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर 15 मार्च से सिरमौर के प्रवास पर !
अगला लेखबिलासपुर ! स्वयं सेवियों को आपात कालीन के दौरान बताए बचाव के तरीके !