नेरचौक में मनाया जिला स्तर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।

0
1845
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

नेरचौक ! हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा जिला स्तरीय 8 मार्च अंतर्राष्टीय महिला दिवस निशांत होटल नेरचौक में मनाया गया । जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया । इस मौके पर समिति सदस्य रीना शर्मा ने महिला दिवस का इतिहास रखा रखा । आज महिला के साथ हो रही हिंसा के बारे चिंता प्रकट की महिलाओं ने एक मांग पत्र भी मुख्यमन्त्री को भेजा जाएगा इसका प्रस्ताव पारित किया मुख्य माँगे। इस मौके पर धारण्ड सुंदर नगर महिलामण्डलो ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में समिति के राज्य कोषाध्यक्ष भीमसिंह ने बेटियों के लिंग अनुपात पर चिंता प्रकट की। बेटी बचाओ अभियान में सरकारी संस्थाओं के साथ तालमेल करके अभियान में कार्य करना । गैर बराबरी के समाज मे महिलाओं को अन्धविश्वाश के खिलाफ लड़ना होगा ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बेटियों को बराबर की शिक्षा पर पर बल देना । सरकार, प्रशाशन , समाज को महिलाओं के प्रति संवेदनशील होना होगा। तभी महिलाओं को न्याय मिलेगा और अत्याचार कम होंगे । इस मौके पर खण्ड सचिव बल्ह नंदलाल, कांता शर्मा, सुंदर नगर सचिव देवीन्द्रा सहित महिलाओं ने अपने विचार प्रकट किए ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखजयसिंहपुर ! अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम खंड स्तरीय बागकुल्जा पंचायत के दाबी गांव में हर्षोउल्लास से मनाया गया !
अगला लेखजालपा  माता मंदिर कमेटी माई का बाग की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन।