जयसिंहपुर ! अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम खंड स्तरीय बागकुल्जा पंचायत के दाबी गांव में हर्षोउल्लास से मनाया गया !

0
4122
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जयसिंहपुर ! महिला एवं बाल विकास के सौजन्य से बाल विकास परियोजना लम्बागावं के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम खंड स्तरीय बागकुल्जा पंचायत के दाबी गांव में हर्षोउल्लास से मनाया गया !इस कार्यक्रममे मुख्य अतिथि के रूप में जयसिंहपुर विधानसभा के विधायक रविंद्र रवि धीमान जी रहे ! विधायक रविंद्र रवि धीमान जी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के द्वारा लगाई गई विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनीयों का अवलोकन कर व रिबन काट करके दीप प्रज्वलित करके की !इस कार्यक्रम अध्यक्षता लम्बागावं के बाल विकास परियोजना के अधिकारी रवि कुमार द्वारा की गई! अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष अतिथि खंड विकास की अध्यक्षा श्रीमती बीना जमवाल भी उपस्थित रही !इस कार्यक्रम के मंच से 8 मार्च 2020 से 22 मार्च 2020 तक के पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई!साथ मे पोषण कार्यशाला व सशक्त महिला योजना के अंतर्गत वित्तीय एवं कानूनी साक्षरता कैंप का भी आयोजन किया गया !इसके अतिरिक्त केसीसी बैंक के अधिकारी व कर्मचारी, बागकुल्जा पंचायत के प्रधान इंल्मुद्दीन, दाबी गांव के महिला मंडल के प्रधान श्रीमती प्रेमलता सहित समस्त 27 महिला मंडल महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेटी है अनमोल के अंतर्गत मुख्य अतिथि द्वारा 1,98000 रुपए की एफडी वितरित की गई! इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत हमारे गांव की बेटी हमारी शान में खंड स्तरीय की तीन बेटियों को अपूरवा डोगरा लेफ्टिनेंट, कविता व शिवानी को राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर वालीबॉल खेल के मे बढ़िया खेल प्रदर्शन करने के लिये विधायक रविंद्र रवि धीमान जी व बाल विकास परियोजना के अधिकारी रवि कुमार के द्वारा स्मृति चिन्ह देकरके सम्मानित किया गया!लम्बागावं के बाल विकास परियोजना के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में 100% कार्य करने वाली महिला शक्ति करण, कन्या भूण हत्या, घरेलू हिंसा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजनाओं के बारे में विभिन्न प्रस्तुतियां दी व इन सभी महिलाओं को जयसिंहपुर विधानसभा के विधायक रविंद्र रवि जी धीमान जी रहे के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया!

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! पात्र दम्पति परिवार नियोजन शिविरों का उठाएं लाभ- डाॅ0 प्रकाश दरोच !
अगला लेखनेरचौक में मनाया जिला स्तर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।