Khabar Himachal Se

बिलासपुर ! पात्र दम्पति परिवार नियोजन शिविरों का उठाएं लाभ- डाॅ0 प्रकाश दरोच !

बिलासपुर ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि माह मार्च में बिलासपुर जिले में परिवार नियोजन कैंपों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 मार्च को सांय सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, 11 मार्च को सांय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलोल , 16 मार्च को प्रातः प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागी सुगल, और इसी दिन सांय सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र हरलोग, 18 मार्च को प्रातः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घवांडल, 19 मार्च को नागरिक अस्पताल घुमारवीं, 21 मार्च  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहल, 22 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट में, 24 मार्च  को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरठीं, 25 मार्च को सुबह ई0एस0 आई0 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाईं में, 25 मार्च को ही सांय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, 27 मार्च  को सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झ्ाण्डुता में, 27 मार्च को ही सांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठेडा, 30 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी में तथा 31 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नम्होल में परिवार नियोजन शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी पात्र दम्पतियों से अनुरोध है कि अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर अपना परिवार नियोजन आप्रेशन करवाकर लाभकर शिविर का लाभ उठाएं।