लाहौल ! रोहतांग दर्रा में ताज़ा हिमपात !

0
4542
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! रोहतांग दर्रा में शनिवार को ताज़ा हिमपात हुआ है ! एक बार कीर बर्फ बारी का दौर जारी होने से मिशन रोहतांग के कार्य के लिए रूकावट बन गया है ! रोहतांग दर्रा को बहाल करने में लगे बीआरओ को ताजा बर्फबारी से झटका लगा है ! शुक्रवार और शनिवार शाम तक रोहतांग दर्रा सहित घाटी के रिहायशी इलाकों में भी बर्फ बारी का सिलसिला जारी रहा ! प्रशासन ने हालांकि 5 से 7 मार्च तक यलो अलर्ट जारी किया था ! बर्फ बारी को देखते हुए प्रशासन ने लाहौल घाटी की तरफ आने वाले मजदूरों को रोहतांग दर्रा पार नहीं करने हिदायत दी गई है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जबतक मौसम साफ नहीं हो जाता है कोई भी रोहतांग दर्रा पार करने का जोखिम न उठाये ! कल दिन भर कोकसर में भी  बर्फ का दौर जारी रहा ! बर्फबारी के चलते बीआरओ पिछले तीन दिनों से रोहतांग दर्रा बहाली करने के लिए आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं ! बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा है कि मौसम साफ होते ही मिशन रोहतांग पर पुनः युद्ध स्तर पर बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो जाएगा ! शनिवार को शाम तक चंद्रा घाटी में बर्फबारी जारी रही ! सिस्सु के अनिल शाशनी ने बताया कि सिस्सु में शाम तक लगभग 10 सेंटीमीटर के करीब बर्फ गिर चुकी थी ! दारचा, गोंदला और जिस्पा में भी बर्फ बारी हुई है ! 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसरकाघाट ! 23 मार्च को सरकाघाट और 31 मार्च को शिमला में होगा प्रदर्शन-माकपा !
अगला लेखलाहौल ! शनिवार को केंलग उदयपुर सड़क का किया निरीक्षण !