राजगढ़ ! प्रशिक्षण शिविरो का उद्वेश्य ग्रामीण स्तर पर लोगो को प्रशिक्षित करना !

0
2487
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

राजगढ़ ! प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ितों की सेवा व सुरक्षा करना सबसे अधिक पुण्य का कार्य है यह बात एस डी एम राजगढ़ नरेश वर्मा ने आज यहा प्राकृतिक राहत आपदा प्रबंधन सिरमौर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये कही वर्मा ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविरो को लगाने का उद्वेश्य ग्रामीण स्तर पर लोगो को प्रशिक्षित करना है ताकि प्राकृतिक राहत के समय जल्द जल्द से सहायता मिल सके उनका कहना था कि प्राकृतिक आपदा का कोई निर्धारित समय नही होता इस लिए इसके लिए हमे मानसिक तौर पर हमेशा तैयार रहना चाहिये ताकि आपदा के समय नुकसान को कम किया जा सके उनका कहना था कि प्राकृतिक राहत आपदा के समय सबसे पहले रैस्क्यू टीम स्थानीय लोग ही होते है इसी लिए पंचायत स्तर पर युवायो को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि प्राकृतिक आपदा के समय मौका पर उपलब्ध सामग्री व श्रम शक्ति के साथ राहत व बचाव कार्य आरंभ किया जा सके !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्राकृतिक राहत आपदा प्राधिकरण के जिला समन्वयक राजन कुमार शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर मे राजगढ विकास खंड की ग्राम पंचायत सैर जगास ,शलाणा,डिंबर ,नेरीकोटली ,कोठिया जाजर ,नेहर पाब ,टिक्कर पंचायत के प्रतिनिधियो एन सी सी ,एन एस एस के छात्रो स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों महिला मंडलो व युवक मंडलो के लगभग 97 लोगो को प्रशिक्षण दिया गया एस डी एम राजगढ नरेश वर्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये इस मौका पर खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा भी उपस्थित रहै ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 08 मार्च 2020 रविवार !!
अगला लेखसरकाघाट ! 23 मार्च को सरकाघाट और 31 मार्च को शिमला में होगा प्रदर्शन-माकपा !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]