लगातार हो रही बारिश-बर्फबारी के बाद खिली धूप से चंबा में लोगों ने ली राहत की सांस।

0
2991
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा !  दो  दिनों से लगातार  बारिश-बर्फबारी के बाद खिली धूप से चंबा में लोगों ने राहत की सांस ली है। चंबा जिला  के भरमौर, पांगी के ऊपरी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी से पहाड़ों ने भी खिली धूप में चांदी की छटा बिखेरी। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकले और चंबा चौगान में धूप का आनंद लिया। जिला चंबा में मार्ग माह में भी सुबह-शाम पड़ रही ठंड के कारण दिक्कतें पेश आ रही है। सबसे अधिक कड़ाके की ठंड का असर जनजातीय क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। यहां पर सुबह-शाम पड़ रही शुष्क ठंड के कारण हालत बेहद दयनीय हो चुका है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बीते शनिवार को भी चंबा, जोत, सलूणी, पांगी भरमौर व चुराह उपमंडल के ऊंचाई वाले गांवों में हलका हिमपात हुआ है। भरमौर व पांगी मार्ग में भी रात को तापमान शुन्य तक लुढ़क रहा हे ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुन्नी ! जवाहर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन !
अगला लेखसुंदरनगर ! हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच की बैठक का आयोजन !