मंडी ! लाईफ प्लानिंग ऑफिसर के 15, डिलीवरी एसोसियट के 2 पदों के लिए साक्षात्कार 12 व 13 को !

0
4440
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी !  मैसर्ज मोटिवफलाई कंशलटैंसी सर्विसीज प्राईवेट लिमिटिड, सुन्दरनगर द्वारा डिलीवरी एसोसियट के 2 पदों को भरने के लिए केवल पुरूष युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी एस.आर.कपूर ने बताया कि इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास तथा टू व्हीलर चलाने का लाईसेंस होना चाहिए। ये पद जिला मंडी के लिए आरक्षित हैं। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना अनिवार्य है। कम्पनी द्वारा चयनित आवेदकों को पर डिलीवरी बेसिक प्लस अटैण्डैंस अलाऊंस दिया जाएगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाईड की एक प्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, अपडेटिड रिज्यूम, रोजगार पहचान पत्र सहित 13 मार्च को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में साक्षात्कार के लिए प्रातः 10 बजे रिपोर्ट करें। साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

लाईफ प्लानिंग ऑफिसर के 15 पद !!

मैसर्ज रिलायंस निप्पोन लाईफ इंश्योरैंस कम्पनी ब्रांच आफिस, दूसरी मंजिल एक्सिस बैंक के उपर नजदीक इंिदरा मार्किट मंडी द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर के 15 पद केवल बेरोजगार विवाहित महिलाओं को भरने के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता कम से कम स्नातक पास अनिवार्य है। आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए व आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। कम्पनी द्वारा चयनित आवेदकों को 10 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन तथा अन्य लाभ दिए जाएंगे।

इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाईड की एक प्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ,  अपडेटिड रिज्यूम, रोजगार पहचान पत्र सहित 12 मार्च को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में साक्षात्कार के लिए प्रातः 10 बजे रिपोर्ट करें। साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01905-235508 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखननखड़ी तहसील वेलफेयर द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन !
अगला लेखमंडी ! जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की त्रैमासिक बैठक !