लाहौल ! सलग्रां सड़क पर वाहनों की आवाजाही बहाल होने पर ग्रामीणों में खुशी !

0
1845
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी के बाद लोक निर्माण विभाग चिनाव मंडल उदयपुर ने सलग्रां सड़क को समय से पहले ही वहाल कर दिया  ! सलग्रां सड़क पर वाहनों की आवाजाही बहाल होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है ! बर्फ बारी के कारण गांव सलग्रां सडक वहानो के लिए तीन महीने से बंद था ! ऐसे में सलग्रां गांव के युवा अनिल कुमार ने विभाग के अधिशाषी अभियन्ता बीसी नेगी को सड़क बहाल करने की मांग की और विभाग ने दो दिन के भीतर सड़क वहानो के लिए खोल दिया ! सलग्रां गांव के तमाम ग्रामीणों ने हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग चिनाव मंडल के अधिकारियों के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग । वन परिक्षेत्र सेरी (खादरा) में नहीं थम रहा हरे-भरे पेड़ कटाई का सिलसिला ।
अगला लेखलाहौल! मजदूरों को घाटी के लिए जांच के बाद ही भेजा जाये !