करसोग । वन परिक्षेत्र सेरी (खादरा) में नहीं थम रहा हरे-भरे पेड़ कटाई का सिलसिला ।

0
5832
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग ! पर्यावरण की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले हरे भरे पेड़ पौधे तमाम कवायदों के बाद भी दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं। कारण, पुलिस व वन विभाग का गठजोड़ हावी है। विभागीय उदासीनता का परिणाम कि हरे पेड़ों की बेखौफ कटाई की जा रही है। जितने पेड़ कट रहे, उसकी तुलना में पौधारोपण व पेड़ों का संरक्षण नहीं हो रहा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

ताजा मामला पुलिस स्टेशन करसोग के वन परिक्षेत्र अधिकारी शेरी गांव खादरा का है।वनकटुओ के हौसले इतने बुलंद है कि यह वन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर अवैध कटान को अंजाम दे रहे हैं। अभी ताजा मामला वन परिक्षेत्र सेरी की खादरा बीट में वनकटुओ ने देवदार के हरे भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी। वन विभाग के वन  खंड अधिकारी शीशराम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना करसोग में मामला दर्ज करवाया है । जानकारी के अनुसार जब खादरा बीट में वनरक्षक हेमराज नियमित गश्त पर थे तो उसमें कटे हुए पेड़ों पर इनकी नजर पड़ी जिसमें कि एक पेड़ का हिसा अज्ञात लोग चोरी करके ले गए थे और दूसरे पेड़ का पूरा हिस्सा वही छोड़ गए थे। वन रक्षक ने इसकी सूचना वन खंड अधिकारी को दी। वन विभाग की टीम ने अपने स्तर पर छानबीन की लेकिन बनकटुओ का कोई पता नहीं लगा। तो उन्होंने इस बारे में थाना करसोग में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है डी एस पी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है । वन विभाग ने कटे हुए पेड़ों की कीमत 75433  रुपए आकी है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 07 मार्च 2020 शनिवार !!
अगला लेखलाहौल ! सलग्रां सड़क पर वाहनों की आवाजाही बहाल होने पर ग्रामीणों में खुशी !