हैल्पिंग हैंड्स चंबा ने चंबा कॉलेज की समस्याओं को लेकर उपायुक्त चंबा को सौंपा ज्ञापन।

0
1566
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! हैल्पिंग हैंड्स चंबा ने चंबा कॉलेज की समस्याओं को लेकर उपायुक्त चंबा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष सनी ने बताया कि महाविद्यालय में लाइब्रेरी में बैठने के लिए कुर्सियों की संख्या बढ़ाई जाए तथा लाइब्रेरी को सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुला रखा जाए। ताकि विद्यार्थी कॉलेज में पढ़ाई के अलावा यहां नई किताबों को पढ़ सके। वहीं पुस्तकालय में में नई किताबें रखने की भी मोग की गई। इसके अलावा महाविद्यालय में हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि दूर दराज की छात्राएं पढ़ाई करने के लिए आती है लेकिन उन्हें यहां महंगा किराया देकर कमरों में रहना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें दिक्क्त का सामना करना पड़ता है।

इसके अलावा कई बार कॉलेज की चारदीवारी का कार्य पूरा करने की मांग कर चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। चारदीवारी का कार्य पूरा न होने के कारण इन दिनों शरारती तत्वों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिक्षा विभाग का एंटी कॉपिंग स्क्वाड जांचेगा 16 स्कूलों की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग।
अगला लेखमंडी ! HRTC चालक की भर्ती हेतु प्रारम्भिक ड्राईविंग टेस्ट 16 मार्च से 18 अप्रैल तक !