बद्दी ! मिस अखंड भारत ने गुडिय़ा को इंसाफ के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

0
1749
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बद्दी ! फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी काबलियत के दम पर पहचान बनाने वाले मिस अखंड भारत टिंवकल सिंह परमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुडिय़ा को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इंडिया हॉट फांऊडेशन की संस्थापक बद्दी की रहने वाली मॉडल एंव समाजसेविका टिंवकल सिंह परमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को मेल भेजकर गुडिय़ा को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। सीएम को भेजी मेल में टिंवकल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री महोदय ने शपथ ली थी तो कहा था कि प्रदेश मे महिलाओं को सम्मान और तुरंत न्याय मिलेगा। गुडिय़ा प्रकरण जैसा कोई भी हादसा प्रदेश में दोहराया नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आश्वासन के बाद प्रदेश में गुडिय़ा प्रकरण के बाद डर व भय का वातारवरण खत्म हुआ है प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को उम्मीद की किरण जगी है। टिंवकल सिंह परमार ने कहा कि गुडिय़ा के परिजनों के आंसू सूखने से पहले उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए और प्रदेश सरकार संबंधित विभागों व केंद्रीय जांच एजेंसियों को जल्द से जल्द दोषियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

टिंवकल ने कहा कि हिमाचल देश की देवभूमि है और गुडिय़ा प्रकरण ने जो इस देवभूमि पर कलंक लगाया है प्रदेश सरकार इस कलंक को धोने के लिए तेजी से प्रयास करे। आज जहां देश प्रदेश में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, इस मौके पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार गंभीर हो। टिंवकल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों में पीडि़तों को तुरंत न्याय मिलना चाहिए। पुलिस और जांच एंजेसियों की ढीली जांच प्रणाली और ऐसे केसों के प्रति पुलिस के सुस्त रवैये से अपराधियों के हौसले दिन व दिन बुलंद होते जा रहे हैं। महिलाओं के मामले में जांच तेज होनी चाहिए और कोर्ट में फास्ट ट्रैक पर इन मामलों के पीडि़तों को इंसाफ मिलना चाहिए। टिंवकल की मेल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सीएम ऑफिस से डीजीपी हिमाचल प्रदेश और संबंधित जांच एजेंसियों को जल्द से जल्द गुडिय़ा प्रकरण में जांच पूरी करके दोषियों को सलाखों के पीछे धकेलेने के आदेश जारी किए हैं। बताते चलें कि बद्दी की टिंवकल सिंह परमार मिस अखंड भारत का खिताब हासिल कर चुकी हैं, फैशन और मॉडलिंग में काम करने के साथ साथ टिंवकल इंडिया हार्ट फाऊंडेशन की स्थापना कर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनालागढ़ ! कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी, एहतियात बरतने की सलाह !
अगला लेखशिक्षा विभाग का एंटी कॉपिंग स्क्वाड जांचेगा 16 स्कूलों की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग।