अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन।

0
1836
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चंबा कॉलेज में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय कला मंच द्वारा नुक्कड़ नाटक सेव गर्ल चाइल्ड पर अभिनय किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री घनश्याम सोनी ने की। उसके उपरांत छात्राओं के लिए मेहंदी तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें इकाई अध्यक्ष रिहान सोनी ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई 1949 से राष्ट्रीय समाज हित में कार्य करती आ रही है। महिलाओं के सम्मान के लिए विभिन्न आयामों तथा आंदोलनों द्वारा उनकी सहायता कर रही है। इसके लिए पूरे प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद में कार्यक्रम भी आ रही है। इकाई इकाई मंत्री ढाल सिंह ने बताया कि भारत देश नारी प्रधान का देश है। जहां पर पुरातन संस्कृति तथा आज के युग में भी नारी को विभिन्न अधिकार तथा सम्मान प्राप्त है। परंतु फिर भी आज के इस युग में नारी सुरक्षित नहीं है। इसके लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाई हुई है। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ तथा सेव गर्ल चाइल्ड जैसे योजनाएं सरकार ने बनाई है। परंतु फिर भी इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

विद्यार्थी परिषद का कहना है कि ऐसी गतिविधियों को केवल सरकार नहीं बल्कि संस्कार
रोक सकते हैं। कार्य को कार्यक्रम को कराने के लिए विद्यार्थी परिषद के 25 कार्यकर्ता लगन से कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 50 से 60 छात्र छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखजंजैहली ! सराज घाटी फिर से एक बार ठंड की चपेट में !
अगला लेखजनऔषधि केंद्र में मनाया गया जनऔषधि दिवस।