करसोग ! सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती बनी लोगों की पसंदीदा खेती।

0
1548
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग ! सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती बनी लोगों की पसंदीदा खेती।उपमडल करसोग के अंतर्गत गांव पागणा पाज्याणु में सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती की मास्टर ट्रेनर लीना शर्मा द्वारा चलाई जा रही शून्य लागत प्राकृतिक खेती को सीखने दूर-दूर से किसानों के दल पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में कुल्लू जिले के निरमंड से अनिल कुमार एटीएम के नेतृत्व मे 12 किसानों का एक दल गांव पाज्याणु में आया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इन किसानों ने खेतों में जाकर रेज बेड बनाना सीखा व फसल बिजाई तथा मुख्य फसल के साथ सह फसल बिजाई को बिजना व देसी गाय के गोबर व गोमूत्र से निर्मित घन जीवामृत जीवामृत बीजामृत व फसल सुरक्षा के लिए स्थानीय जड़ी बूटियों से निर्मित ब्रह्मास्त्र दशपर्णी अर्क सप्तधान्य अंकुर को बनाना सिखा। इन किसानों ने लीना शर्मा द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की बहुत प्रशंसा की व अपने क्षेत्र में जाकर इस तरह की रसायन मुक्त खेती अपनाने का संकल्प लिया। मास्टर ट्रेनर लीना शर्मा ने फर्स्ट वर्डिक्ट को जानकारी देते हुए बताया कि पंजयानू गांव में पहले भी विभिन्न विभिन्न जगह से इस जहर मुक्त खेती को सीखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं । और यहां से जाकर अपने गांव में रसायन मुक्त खेती कर रहे हैं और जिससे लोगों को बहुत ज्यादा फायदा मिल रहा है।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! नौणी से ट्रक चोरी का मामला सामने आए !
अगला लेखदुकान के अंदर 1875 मिलीलीटर देशी शराब की गई बरामद।