जंजैहली घाटी के “भेखली” गांव में की जा रही है केसर की खेती !

0
5121
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जंजैहली घाटी के “भेखली” गांव में की जा रही है केसर की खेती ! केसर की खेती के बारे में सेवक राम ने बताया कि पिछले वर्ष भी इन्होंने इस खेती का प्रयास किया था ! सेवक राम ने बताया कि केसर की खेती के लिए दो बार “जीवामृत’ जो खुद तैयार की है, की स्प्रे की है ताकि केसर की फसल पूर्णतया प्राकृतिक हो ! उन्होंने बताया की भविष्य में केसर से हमें काफी लाभ हो सकता है क्योंकि केसर बहुत महंगा बिकता है ! इस संदर्भ में कृषि विभाग के बीटीएम सुरेश कुमार ने लोगों को जागरूक किया है साथ ही प्राकृतिक खेती के बारे में भी विशेष योगदान दिया है ! स्थानीय लोग भी केसर ‘की खेती को लेकर बहुत उत्साहित हैं ! केसर की खेती के बारे में कृषि विभाग के एसएमएस सराज राजेश कश्यप ने जानकारी दी कि केसर की खेती से काफी लाभ होने वाला है और पहले तो ट्रायल बेस पर खेती की थी लेकिन अब कुछ लोग इसे सुचारू रूप से करने लगे हैं ! उन्होंने यह भी बताया है की  इस बार ‘हींग ‘की खेती के लिए भी प्रयास किया जा रहा है और ट्रायल बेस पर कुछ जगहों में इसके पौधे कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर द्वारा वितरित किये गए हैं ! कई जगहों में प्रदर्शन पलौट लगाये हैं ! अगर ये खेती कामयाब हो जाती है तो किसानों को केसर व हींग की खेती के लिए जागरूक किया जाएगा, ताकि किसानों को लाभ हो ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखघुमारवीं ! नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला आया सामने ।
अगला लेखबिलासपुर ! नौणी से ट्रक चोरी का मामला सामने आए !