राजगढ़ ! ऐशिया भर मे प्रसिद्ध आडू का स्वाद शायद इस बार चखने को न मिले !

0
3264
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

राजगढ़ ! ऐशिया भर मे प्रसिद्ध आडू का स्वाद इस बार प्रदेश की जनता को चखने को शायद ना मिल पाये क्यूंकि इस साल जिस मे मौसम मे बदलाव देखने को मिल रहा है उससे आडू की फसल को भारी नुकसान हो रहा है यहा पिछले लगभग 24 घंटो से तेज हवायो के साथ भारी वर्षा हो रही है जिसके कारण तापमान मे भारी गिरवाट दर्ज की जा रही है कुछ ऊचाई वाले स्थानो पर तो बर्फबारी आरंभ हो गई है जिसके कारण तापमान शून्य तक जा पंहुचा है और मौसम का यह रूख यहा के गुठलीदार फलो के आडू ,पलम ,खुमानी के साथ साथ सैब व नाशपाती की फसलो के लिए बहुत हानि कारक है इन दिनो यहा इन सभी फलदार पौधो मे फलो की सैटिग का समय है ऐसे मौसम मे फलो की सैटिग होना मुश्किल है

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसी क्रम मे यहा किसानो की करोडो रूपये की नकदी फसले जिसमे लहसुन, आलू ,मटर आदि भी खराब होने के कगार पर है जिसके कारण यहा किसान व बागवान परेशान है क्युकि उनकी साल भर की रोजी जिन फसलो के तैयार होने से चलनी थी वह लगातार वर्षा के कारण खराब होने लगी है और आने वाले समय मे यहा पर किसानो व बागवाने के सामने भारी आर्थिक सकट खडा हो सकता

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखऊना में 12 मार्च को सूजुकी मोटर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने जा रही है
अगला लेखघुमारवीं ! नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला आया सामने ।