पुलिस थाना डलहौजी में दर्ज किए गए अलग-अलग मुकदमे।

0
2040
काल्पनिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! गत दिनांक को पुलिस थाना डलहौजी में भारतीय दंड सहिंता की धारा 279,337 के तहत अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

दिनांक 03-02-20 को एक गाड़ी नंबर एच पी 73 ए 8900 जिसे विनय कुमार पुत्र खेम राज चला रहा था, जिसने तेज रफ्तारी के साथ गाड़ी चलाते हुए अलेड 154( ए )(शिव मंदिर) के पास पहुंचने पर सामने से आ रही दो गाड़ियों को टक्कर मार दी , जिस कारण गाड़ियों में सवार एक महिला व एक व्यक्ति को चोटें आईं हैं।जिस पर विनय कुमार के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी में मुकदमा दर्ज किया गया।

वहीं दिनांक 03-02-20 को एक ट्रक नंबर एच पी 73-9293 जिसे रमेश कुमार पुत्र देवी सिंह निवासी घनेत्रा(किहार) तेज रफ्तारी के साथ ट्रक चला रहा था जिसने चोहड़ा डैम से थोड़ा पीछे पहुंचने पर अनियंत्रित होकर बाईक को टक्कर मार दी, जिस कारण बाईक में सवार परवीन कुमार को चोटें आई हैं। जिस पर ट्रक चालक रमेश कुमार के खिलाफ पुलिस थाना डलहौजी में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखदुकान के अंदर 1875 मिलीलीटर देशी शराब की गई बरामद।
अगला लेखट्रक ने बाईक को मारी जोरदार टक्कर।