डॉक्टर राजेश गुलेरी ने किया सिविल अस्पताल भरमौर का दौरा।

0
2337
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने वीरवार को सिविल अस्पताल भरमौर का दौरा किया इस दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल के नव निर्माण के लिए चिन्हित स्थान का भी जायज़ा लिया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और आर्किटेक्ट भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होनें खंड भरमौर की समीक्षा बैठक ली जिस में चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर्यवेक्षक और आशा कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया। बेठक मे उन्होने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रही योजनाओं का जायज़ा लिया।उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र में आने बाली हर गर्भवती महिलाओं को संपूर्ण टीकाकरण और संस्थागत प्रसव और नयूट्रैशंन की जानकारी देना अति आवश्यक है जिस से वह अपने और अपने बच्चे को कई मुश्किलों से बचा पायेगी।उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही सहारा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि समाज में अर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग जो कुछ निर्दिष्ट गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं उनको सामजिक सुरक्षा और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा सहारा योजना को चलाया गया है जिसमें रोगी को 2000 रुपए प्रति माह वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है ओर इस योजना को पात्र लोगों तक पहुंचा कर ज़्यादा से ज्‍यादा लाभ दिलाने के लिए कहा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने स्वास्थ कर्मियों को निर्देश दिए कि वह लोगों को हिम केयर योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करे इस दौरान उन्होनें स्वास्थ्य कर्मियों को उन के बेहतरीन कार्य की सराहना की साथ ही उन्हें भविष्य में भी इस तरह के कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित, डॉ विवेक भी मौजूद रहे ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखजवाली ! विधायक अर्जुन ठाकुर ने की वजट की सराहना !
अगला लेखमहिला दिवस के मौके पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन।