मंडी ! तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेला सम्पन्न !

0
1458
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छेश्चू मेला रिवालसर आज विधिवत रूप से सम्पन्न हो गया । समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान ने कहा कि त्रिवेणी नाम से विख्यात धार्मिक स्थल रिवालसर में बौद्ध धर्म गुरू पदम सम्भव के जन्म दिन के रूप में इस मेले का आयोजन हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। उन्होंने कहा कि सिक्खों के दसवें गुरू गोबिन्द सिंह और लोमश ऋषि की तपोस्थली के नाम से रिवालसर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। मेले के समापन से पूर्व उन्होंने बौद्ध धर्म गुरू पदम सम्भव के मन्दिर में पूजा अर्चना की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान महिला मंडलों, स्कूली बच्चों व रिवालस कॉलेज की छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरूक करने का भरसक प्रयास किया गया।
इस अवसर पर पार्षद लीला बिष्ट ने महिला मंडलों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से धार्मिक स्थल रिवालसर में आयोजित इस मेले में अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन सभी को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया।
कार्यकारी उपमण्डलाधिकारी राजेन्द्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि व अन्य का स्वागत किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत रिवालसर लाभ सिंह ठाकुर, व्यापार मंडल अध्यक्ष ढमेश्वर ठाकुर, प्रधार ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर संजय कुमार,  सभी पार्षद, नायब तहसीलदार एवं मेला अधिकारी जयमल, कानूनगो हेमराज

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखजिला मंडी में बनेंगे 20 आदर्श गांव -ऋग्वेद ठाकुर !
अगला लेखसुंदरनगर के पूर्व विधायक की शिलान्यास पट्टिका तोड़ने पर FIR दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस !