करसोग ! महाविद्यालय में छात्र मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया !

0
1812
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग ! एसएफआई करसोग द्वारा राज्य स्तरीय आवाहन पर महाविद्यालय में छात्र मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें इकाई अध्यक्ष रोनी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज महाविद्यालय के अंदर छात्रों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है महाविद्यालय के अंदर अध्यापकों की कमी के कारण छात्रों को पढ़ाई में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा अन्य समस्याओं पर बात रखते हुए बात रखते हुए प्रशासन का ध्यान इन समस्याओं की तरफ आकर्षित किया। इसमें हमारी मुख्य मांगे यह थी-(1) अध्यापकों के रिक्त पद भरे जाएं।
2)महाविद्यालय में नए फर्नीचर की व्यवस्था की जाए।
3)महाविद्यालय में बंद पड़े शौचालय को खोला जाए तथा साफ सफाई कराई जाए।
4)महाविद्यालय मे लिंग संवेदनशील कमेटी का गठन किया जाए।
अगर आने वाले समय में प्रशासन द्वारा इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो एसएफआई आम छात्रों को लामबंद करते हुए आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी प्रदर्शन के दौरान रोनी,गोलू,कुलदीप,हेमू, कामेशवर,संतोष, अऩिल,बॉबी,हरजीत,वेद,भीष्म,प्रदीप,तनुजा,मीनाक्षी,हिमानी,पूजा,रविन्द्र,यश,अजू,बलदेव,जगदीश,कार्तिक,अजय,दिनेश,यशवंत,बंटी आदि उपस्थित रहे

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखशिमला के बल्देंया में कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत !
अगला लेखविधायक सुभाष ठाकुर ने सड़कों के बारे में विधानसभा में रखा प्रश्न !