सुन्नी ! प्रेम प्रकाश शर्मा बने राष्ट्रीय पंचायती राज में वित्तीय आयोग के सदस्य !

0
6291
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! विगत दिनों दिल्ली में आयोजित भारत सरकार द्वारा देश की पंचायती राज संस्थाओं के लिए आयोजित 15वे वित आयोग की बैठक का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की गई। जिस का हिमाचल से प्रतिनिधित्व शिमला जिला की मझीवड़ पंचायत के प्रधान प्रेम प्रकाश शर्मा ने किया । स्थानीय स्वशासन को सूक्ष्म स्तर पर सरकार की वित्तीय कार्यप्रणाली से जोड़ने व ग्रामीण स्तर पर निर्धनता, जनस्वास्थ्य व विकास की ओर केंद सरकार के उठाये जाने वाले ठोस क़दम और गाँव के स्तर पर वित्तीय विशमताओं को दूर करने व धन उपलब्ध करवाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

15 वें वित आयोग की स्थाई समिति द्वारा आयोजित इस त्रि दिवसीय संगोष्ठी में पंचायत स्तर पर वार्ड मेंबर , पंचों द्वारा के सहयोग से बनाये जाने वाले केंद्र सरकार के ‘विजन डाकूमेंट’ पर विचार किया गया।
पंचायती राज मंत्रालय द्वारा तैयार विजन डाकूमेंट- 2024 में उपस्थित मंत्रालय से संबंधित मुख्य सचिव सहित सभी उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।जिसमें निम्न मदों पर चर्चा की गई ज़्यादा ध्यान केंद्रित किया गया !
1.स्थानीय व पंचायत स्तर पर जनता की स्वशासन में भागीदारी !
2. सेवाएं प्रदान करने में दक्षता !
3. पंचायत गतिविधियों में मितव्ययता !
इस संगोष्ठी में भारत सरकार को दिये मझीवड़ पंचायत के प्रधान प्रेम प्रकाश शर्मा के दिये गये लुभाने को भारत सरकार के मुख्य सचिव में काफ़ी महत्व दिया ।राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने का ग्राम पंचायत मझीवड़ के प्रधान का यह पहला अवसर है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 5 मार्च, 2020 वीरवार !!
अगला लेखघुमारवीं ! पुराने बस अड्डा घुमारवीं के पास बने एक मकान में आग लग गई !