राजकीय उच्च पाठशाला ग्रौंडी में किया गया स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन।

0
2679
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! राजकीय उच्च पाठशाला ग्रौंडी में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष प्रहलाद ने की।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

बैठक में स्कूल में शिक्षकों की कमी के बारे में चर्चा की गई। प्रहलाद ने बताया कि स्कूल में मौजूदा समय में 148 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन स्कूल में मुख्यध्यापक समेत टीजीटी आर्टस के दो, शास्त्री का पद रिक्त चल रहा है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल में लंबे समय से स्टाफ की कमी से विद्यार्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इस बारे में वह कई बार शिक्षा विभाग समेत उच्च अधिकारियों को बता चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके कारण स्कूल में स्टाफ की कमी के कारण यहां से स्कूली विद्यार्थी अन्य स्कूलों की ओर पलायन कर रहे है।

स्कूल में इसी साल करीब बीस से तीस विद्यार्थियों ने दूसरे स्कूल का रूख कर लिया है। स्कूल में अब छात्रों की संख्या कम होती जा रही है। अगर जल्द ही स्कूल में स्टाफ की कमी को पूरा नहीं किया गया तो स्कूल खाली हो जाएगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखराजगढ़ ! इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब द्वारा पांचवें वार्षिक खेल दिवस का आयोजन !
अगला लेखधर्मपुर ! कांग्रेस के संधोल में धरना प्रदर्शन से बीजेपी में खलबली -जितेंद्र ठाकुर !