पुजारियों के साथ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई आयोजित।

0
1617
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर उप मंडल मे श्री मणिमहेश ट्रस्ट के बायलॉज के गठन को लेकर चौरासी मंदिर समूह के पुजारियों के साथ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, इसमें ट्रस्ट के बायलॉज पर पुजारियों के साथ विचार विमर्श किया गया|

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि इसके गठन के उपरांत पुजारियों और श्री मणिमहेश ट्रस्ट के बीच समन्वय स्थापित होगा और ट्रस्ट की आय मे बढ़ोतरी के संसाधन जुटाने में सहायक सिद्ध होंगे|

बायलॉज का प्रारूप तैयार करने के उपरांत प्रदेश सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा| बाय लॉज के लिए भविष्य में और भी बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें 84 मंदिर समूह के पुजारियों के अन्य सुझावों व आपत्तियों को भी शामिल किया जाएगा |

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बायलॉज के गठन के उपरांत ट्रस्ट के तमाम खर्चों के बाद 50 प्रतिशत हिस्सा ट्रस्ट को तथा 50 प्रतिशत हिस्सा ट्रस्ट के पुजारियो के माध्यम से हिस्सेदार पुजारियों को प्रदान किया जाएगा, पूजा अर्चना पुरानी पारंपारिक पद्धति के अनुसार ही रहेगी तथा नए पुजारियों की भर्ती भी नहीं होगी, बैठक में चौरासी मंदिर परिसर के सभी मंदिर समूह को ट्रस्ट में शामिल करने की मांग की गई तथा मंदिर अधिकारी के देखरेख में सभी चढ़ावा ट्रस्ट में जमा होगा| गणेश व शिव मंदिर के खाते संयुक्त रूप से रहेंगे, लखना माता, नरसिंह मंदिर, व धर्मराज मंदिर के खाते अलग से रहेंगे जिनकी देखरेख मंदिर अधिकारी की निगरानी में होगा|

ट्रस्ट के नॉन ऑफिशियल मेंबर पर चर्चा करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि यह सदस्य सरकार की सहमति से रखे जाते हैं | बैठक में एसडीएम भरमौर मनीष सोनी नायब तहसीलदार बालकृष्ण चौरासी मंदिर समूह के पुजारी विनोद शर्मा, देशराज, लक्ष्मण दत्त, हरि शरण शर्मा, एडवोकेट करण गौतम सहित 20 के करीब चौरासी मंदिर परिसर के पुजारियों ने हिस्सा लिया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखधर्मपुर ! कांग्रेस के संधोल में धरना प्रदर्शन से बीजेपी में खलबली -जितेंद्र ठाकुर !
अगला लेखडुला नामक स्थान पर युवक की गिरने से हुई मौत।