सुन्नी ! महाविद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

0
7239
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! अटल बिहारी वाजपयी राजकीय महाविद्यालय सुन्नी के पुस्तकालय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीना गुप्ता ने किया। पुस्तकालयाध्यक्षा कुसुम लता शर्मा द्वारा पुस्तकालय में उपलब्ध विभिन्न ज्ञानोपयोगी पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाकर विद्यार्थियों को पुस्तकों से जोड़ने के लिए यह आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी पुस्तकों से दूर होती जा रही है जबकि पुस्तके ही विद्यार्थी की सच्ची मित्र होती है। पुस्तकें पढ़ने से ज्ञान बढ़ता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें जया, नेहा और किरण ने प्रथम स्थान, पूजा ने द्वितीय स्थान तथा अर्चना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ. नीना गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तकों से अच्छा कोई दोस्त नहीं होता हमें पुस्तकों का आदान प्रदान करने की आदत बनानी चाहिए तथा उपहार स्वरूप भी ज्ञानोपयोगी पुस्तकें भेंट करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मुफ्त पुस्तकें बांटी गई। प्रदर्शनी में पुस्तकों को देखने के लिए विद्यार्थियों सहित प्राध्यापक वर्ग ने भी बहुत रुचि दिखाई।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी जिला में 3048 दिव्यांग लोगों को विशिष्ट पहचान पत्र जारी – ऋग्वेद ठाकुर !
अगला लेखसुन्नी !अंजलि शांडिल को गायकी में स्टार ऑफ देवभूमि अवार्ड से नवाजा गया !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]