मण्डी ! कालेजों में छात्रों की मांगों को लेकर विभिन्न अभियान चलाए जाऐंगे – एसएफआई !

0
4836
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मण्डी ! एसएफआई राज्य कमेटी के आहवाहन पर मण्डी जिला के कालेजों में छात्रों की मांगों को लेकर विभिन्न अभियान चलाए जाऐंगे जिला सचिव रोहित ठाकुर ने कहा कि जिला की जोगिन्द्रनगर,सरकाघाट व बासा इकाई ने छात्रों की मांगों को लेकर डिब्बा अभियान चलाया और छात्रों की मांगों को एक डिब्बे में इकटठा किया उन्होंने कहा कि जिला की सभी इकाईयों में छात्रों की मांगें इकटठा की जाएगी और उन मांगों के आधार पर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपेंगे मांगें पुरी न होने पर उन्हीं स्थानीय मांगों के साथ -साथ राज्य स्तरीय मांगों को लेकर भी 13 मार्च को 2 घण्टे का धरना 17-18 मार्च को 24 घण्टे का धरना 20 मार्च को मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा व 25 मार्च को विधानसभा घेराव किया जाएगा ..
मुख्य मांगे:-
1. छात्र संघ चुनाव बहाल करो।
2. सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रवृति समय पर दी जाए।
3. राष्ट्रीय शिक्षा नीति वापिस लो
4. सभी शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़े सभी पदों को भरा जाए।
5. निजी शिक्षण संस्थानों की लूट पर रोक लगाओ व फर्जी डिग्री बेचने वाले विश्विद्यालयों की मान्यता रद्द करो।
6. फीस वृद्धि वापिस लो,तथा शिक्षा के बजट में वृद्धि करो,
7. नशा माफिया पर रोक लगाओ।
8. छात्राओं को मुफ्त बस सुविधा दी जाएं।
9. केंद्रीय विश्वविद्यालय व क्लस्टर वि० वि० के स्थायी परिसर का निर्माण शीघ्र किया जाए।
10. गुड़िया को न्याय दिया जाये व सभी शिक्षण संस्थानों में लिंग सवेंदनशील कमेटीयों का गठन किया जाए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर ! नशे की हालत में धुत युवकों ने पार्क से गुजर रहे तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी !
अगला लेखमंडी ! मेले और त्यौहार हमारी सांस्कृतिक परम्परा के परिचायक – प्रियंता शर्मा !