सुंदरनगर। कौशल विकास निगम के सौजन्य से जागरूकता शिविर का आयोजन !

0
2337
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से खंड विकास कार्यालय सुंदरनगर के सभागार में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर की अध्यक्षता अधीक्षक एमसी मिन्हास ने की। इस अवसर पर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की ओर बढ़ रहे युवाओं के रुझानों को मद्देनजर रखते हुए फोकल स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सेंटर मैनेजर कृतिका ठाकुर ने शिविर में पंचायत सचिव सहायक और ग्राम रोजगार सेवकों को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने अपने क्षेत्र में लोगों को हिमाचल सरकार की इस योजना के बारे में जागरूक करें और निशुल्क में करवाए जा रहे इस कोर्स का लाभ उठाने के लिए बच्चों और उनके परिजनों को जागरूक करें ताकि युवाओं को निशुल्क में 45 दिन की ट्रेनिंग करवाने के बाद शत प्रतिशत रोजगार का लक्ष्य भारत सरकार और हिमाचल सरकार का पूरा करने में निगम अहम भूमिका अदा कर सकें। उन्होंने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से अभी तक 3 बैच पास आउट हो चुके हैं और तीनों बैच के युवा राजस्थान दिल्ली चंडीगढ़ उत्तराखंड समेत अन्य मेट्रो सिटी में अपने मनचाहे स्टेशनों पर नौकरी कर रहे हैं। इस बैठक में फील्ड के अधिकारियों से विकास कार्यों को लेकर फीडबैक भी ली गई और लक्ष्य को तय समय अवधि के भीतर पूरा करने के भी फील्ड को निर्देश दिए गए

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर ! भारत सरकार द्वारा सातवीं आर्थिक गणना करवाई जा रही है !
अगला लेखसंधोल ! भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]