बचत भवन चंबा में दो दिवसीय कार्यशाला का किया गया समापन।

0
2124
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! बचत भवन चंबा में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला के समापन अवसर पर होमगार्ड डिप्टी कमांडेंट नितेन्द्र शर्मा ने स्वयंसेवकों को आपदा से बचने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि आपदा आने का किसी को पता नहीं होता है। आपदा अचानक आती है उन्होंने बताया कि अगर किसी घर में आग लगी है और वहां पर कोई आदमी घर में फंसा हुआ है तो पहले खुद का बचाव जरूरी है। उसके बाद घर में फंसे आदमी की मदद के लिए कदम उठाना चाहिए। जिला आपदा प्रबंधन के मुख्य सलाहकार नरेंद्र ने बताया कि जिले की हर पंचायत में आपदा से निपटने के लिए स्वयंसेवकों को तैयार किया जाएगा। इसी के तहत जिला आपदा प्रबंधन के सौजन्य से बचत भवन में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कार्यशाला में विकास खंड चंबा की पंचायतों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यशाला में इन लोगों को आपदा से निपटने के बारे में बताया गया। इस दौरान उन्हें आपदा आने पर लोगों का बचाव कैसे करना है तथा अगर आपदा आ जाए तो किन उपकरणों का इस्तेमाल करना है, उन उपकरणों को कैसे चलाया जाता है, इसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबीएस-4 वाहनों के पंजीकरण पर 31 मार्च के बाद लगा दी जाएगी रोक।
अगला लेखथाना तीसा व चंबा के तहत बरामद की गई 23 बोतलें अवैध शराब।