सुंदरनगर ! हाईवे किनारे पेड पार्किंग को लेकर कारोबारियों में गहरा रोष !

0
3339
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुंदरनगर नेशनल हाईवे किनारे एक ओर रेस्ट हाउस चौक से लेकर पुराना बस अड्डा तक वाहन पार्किंग को पेड़ कर दिया गया है। जहां पर वाहनों को पार्क करने के लिए शुल्क चुकता करना 1 मार्च से शुरू कर दिया है। जिसके चलते वर्तमान में स्थानीय व्यापारियों और कारोबारियों में गहरा रोष व्याप्त है । सोमवार को भोजपुर में व्यापारियों का एक दल मुख्य समाजसेवी सुरेश कुमार उर्फ बब्बू पंसारी के नेतृत्व में एकत्रित हुआ और प्रशासन से मांग की कि कुछ जगह को वाहनों को पार्क करने के लिए निशुल्क चिन्हित किया जाए ताकि यहां पर लोडिंग और अनलोडिंग करने के साथ उपभोक्ताओं को अपने सामान को लाने व जाने के लिए अगर आए तो उन्हें अपने वाहनों को यहां पर खड़ा करने की एवज में 5 से 10 मिनट तक के लिए शुल्क चुकता ना करना पड़े। उन्होंने कहा है कि इससे व्यापार पर विपरीत असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि पार्किंग से होकर कुछ लोगों को अपने घरों तक जाने के लिए भी पार्किंग का शुल्क चुकता करना पड़ रहा है। जो कि सही नहीं है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जनता ने प्रशासन से मांग की है कि वह कुछ जगह को निशुल्क वाहन पार्क करने के लिए चयनित करें और साथ में ही अगर कोई ग्राहक उपभोक्ताओं से सामान खरीद कर रहा है तो उसकी एवज में भी वाहन को कुछ समय के लिए शुल्क नहीं लिया जाए और पार्क करने की छूट दी जाए ताकि व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े । व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि वह इस दिशा में जल्द से जल्द उचित कदम उठाएं और उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कारोबारियों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रशासन से मिलेगा और अपनी समस्याएं पेश करेगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! एक वर्ष की अवधि के लिए नाई और माली की सेवाओं के लिए लिए जाएंगे आवेदन !
अगला लेखआनी ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश को मिला बेस्ट एस. एम. सी. सम्मान !