बिलासपुर ! सात दिवसीय जल सुरक्षा व बचाव का प्रशिक्षण 1 से 7 मार्च तक !

0
5019
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

बिलासपुर ! ए.डी.एम. विनय धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मार्च से जिला आपदा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा सात दिवसीय जल सुरक्षा व बचाव का प्रशिक्षण का आयोजन वाटर स्पोर्टस सैंटर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान तैराकी, राफ्टिंग, काईकिंग, व्हाइट वाटर, चढाई, रैम्पलिंग रौक क्लिंबिंग, वाटर सेफ्टी रैस्कयु का प्रशिक्षण वाटर स्पोर्टस सैंटर द्वारा करवाया जा रहा है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि सात दिवसीय जल सुरक्षा व बचाव का प्रशिक्षण में 14 प्रतिभागियों जिसमें बैरी दडोलां तहसील झण्डुत्ता से छः, बैहना जट्टा तहसील झण्डुत्ता से सात व लुहनू से एक प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 7 मार्च को होगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखयुवा कांग्रेस बिलासपुर सदर द्वारा “घर द्वार मिलो मतदाता” कार्यक्रम का आयोजन !
अगला लेखबिलासपुर ! 9वीं तथा जमा 1 के प्रश्न पत्र 3 तथा 5 मार्च से प्राप्त करें !