लाहौल ! पुल के ढाँचे पर नट बोल्ट नहीं लगने से खतरा बढ़ा ।

0
1851
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय लाहौल घाटी के मूलिंग,बरगुल,और शिप्टिंग यह तीन गांव को जोड़ने वाला पुल फिर विवादों में आ गया है । पुल के ढाँचे पर नट बोल्ट नहीं लगने से पुल से गुजरने वाले लोगो को खतरा पैदा हो गया है । उदघाटन से पहले ही मूलिंग पुल झुक गया है ! करीब ढाई करोड़ की लागत से चद्रांनदी पर निर्माणाधीन मूलिंग पुल तकनीकी खामी के चलते दूसरी बार उद्घाटन से पहले विवादों में घिर गया है । निरिक्षण के बाद रविवार को ग्रामीणों ने बताया कि पुल के ढांचे पर नट बोल्ट न लगने से लोहे के खम्बे के साथ पुल भी झुक गया है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

ग्रामीणों ने रविवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को सूचना इसकी दी उस के बाद लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया है। अब विभाग सोमवार को निरिक्षण के लिए एक टीम भेज रहा हैं ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेख!! राशिफल 2 मार्च, 2020 सोमवार !!
अगला लेखलाहौल ! तेंलिग गांव में ढोल की थाप पर झूमे लोग !