चम्बा ! होली में किया गया कांग्रेस कमेटी भरमौर की बैठक का आयोजन !

0
1752
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! कांग्रेस कमेटी भरमौर की बैठक का आयोजन होली में किया गया। इस माैके पर बैठक की अध्यक्षता पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने की। इस मौके पर विस क्षेत्र भरमौर की समस्याओं पर मंथन किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार भरमौर क्षेत्र के लोगों के साथ झल कर रही है। खड़ामुख-न्याग्रां मार्ग पर काफी समय से सड़क की सुध न लेने से लोगों को यहां पर परेशान होना पड़ रहा है। हालत यह है कि यहां पर गड्ढों की भरमौर है। मार्ग की सबसे अधिक खस्ता हालत खड़ामुख से लेकर न्याग्रां तक है। सड़क में गड्ढे होने से जहां वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है, वहीं राहगीरों को भी हिचकोले खाने पड़ रहे हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

वहीं भरमौर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होली में शिक्षकों की कमी से छात्रों का भविष्य अंधकर में डूबने लगा है। स्कूल में पिछले करीब दो वर्ष से खाली चल रहे शिक्षकों सहित स्टाफ के के पदों के चलते पढ़ाई के अलावा स्कूल के अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिसका खामियाजा स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के अलावा अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार के अलावा संबंधित विभाग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इतना समय बीत जाने पर भी पदों को न भर पाना निंदनीय विषय है। होली में कार्यरत कंपनी के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार न देने पर भी चर्चा की गई। बताया कि क्षेत्र में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना यदि सभी कायदे कानूनों को नजरअंदाज किए हुए पाई गई और साथ ही वह स्थानीय लोगों को भी रोजगार देने में आनाकानी कर रही है। ऐसे में परियोजना प्रबंधन के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं होली पंचायत में पानी स्टोर टैंक का इस्तेमाल न होना, होली में सीवरेज लाइन का कार्य न होना,मछैतर से चन्हौता बस सेवा बंद होना,लामू से गुअाड़ सड्क का कार्य शुरू न होने पर भी चर्चा की गई।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा जिला के सरकारी और निजी स्कूलों में रहेंगे 175 परीक्षा केंद्र।
अगला लेखचम्बा ! एक वर्ष की अवधि के लिए नाई और माली की सेवाओं के लिए लिए जाएंगे आवेदन !

शिमला ! बी.के.एल कब्बडी प्रो लीग में हिमाचल प्रदेश से खेलेगी...

शिमला , 29 मार्च ! बी.के.एल कब्बडी प्रो लीग अप्रैल महीने लुधियाना में होने जा रही है। इसमें हिमाचल प्रदेश की 6 टीमे...