किडस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सुलतानपुर में मनाया गया विदाई समारोह।

0
1734
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! किडस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सुलतानपुर में सोमवार को विदाई समारोह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह में छात्रों ने जीवन की मनोदशा को दर्शाते हुए गीत सुनाया। साथ ही रैंप वॉक कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रधानाचार्य कंचन शर्मा व प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा विशेष रुप से मौजूद रहे। कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए कार्यक्रम किया। इसका सभी ने भरपूर लुफ्त उठाया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रधानाचार्या कंचन शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। वहीं कक्षा दसवीं के छात्रों को प्रतीक चिह्न भी प्रदान किए। प्रधानाचार्या ने छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की , उन्होंने कहा कि विदाई समारोह में एक जिम्मेदारियों भरे अहसास की अनुभूति होती है, जो देश के उज्ज्वल भविष्य की कड़ी से जुड़ती है। इस दौरान छात्रों ने नौंवी कक्षा के छात्रों को उनके व्यक्तित्व के अनुसार टाईटल भी दिए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां भी पेश की गई। मिस व मिस्टर का खिताब भी दिय गया।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखछात्रों की समस्याओं को सुलझाने के लिए चलाया गया अभियान।
अगला लेख25 मार्च 2020 के बाद नही होगा बीएस -4 वाहन का पंजीकरण।