करसोग महाविद्यालय ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह !

0
2241
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग ! राजकीय महाविद्यालय करसोग में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस भव्य समारोह में स्थानीय महाविद्यालय प्रधानाचार्य दीपा शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस समारोह मैं साल भर में विभिन्न विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें छात्रों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। इस समारोह में साल भर में शैक्षणिक , खेलकूद प्रतियोगिता , एनएसएस , एनसीसी , r & r ब विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया बताते चले कि राजकीय महाविद्यालय करसोग वर्ष 1994 में प्रारंम्भ हुआ था। उस वक्त इस महाविद्यालय में कुल 194 छात्र थे। 25 साल पहले शुरू हुए महाविद्यालय आज 2000 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अब तक के सफर में करसोग महाविद्यालय ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। महाविद्यालय से उत्तीर्ण हुए छात्रों ने कई मुकाम और बुलंदियां हासिल की है । प्राचार्य दीपा. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में विद्यालय में साल भर में हुई गतिविधियों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया जाता है तथा साल भर में पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है ताकि वह भविष्य में पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग ले।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखआनी ! राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश को मिला बेस्ट एस. एम. सी. सम्मान !
अगला लेखमंडी ! जाति-आधारित भेदभाव की कुरीति के खिलाफ जन जागरूकता अभियान !