राजगढ़ ! कैद्र इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब में विशेष बैठक आयोजित !

0
1524
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

राजगढ़ ! कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब द्वारा संचालित आध्यात्मिक एवं आधुनिक शिक्षा के कैद्र इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब में आयोजित एक विशेष बैठक मे डॉ. एच एस धालीवाल, वाईस चांसलर इटरनल यूनिवर्सिटी, बडू साहिब व डॉ. अरुण चन्दन, रीजनल डायरेक्टर, रीजनल कम फैसिलिटेशन सेंटर नार्दन सर्किल (नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड) मिनिस्ट्री आयुष, भारत सरकार ने एक समझौता ज्ञापन (ऍम. ओ. यु.) पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर करने के साथ ही दोनों संस्थान के शोधकर्ताओं के लिए यह बहुत लाभप्रद होगा। व इन क्षणों को दोनों अधिकारियों ने ऐतिहासिक करार दिया। डॉ. विवेक शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर बॉटनी-मेडिसिनल प्लांट्स एंड हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी, इटरनल यूनिवर्सिटी, बडू साहिब ने बताया कि,इस समझौता ज्ञापन (ऍम. ओ. यु.) के होने से रिसर्च एंड टीचिंग में साँझा कार्यक्रमों को करवाने के नए दरवाजे खुलेंगे। मेडिसिनल प्लांट्स के क्षेत्र में नए-नए शौध इत्यादि पर भी अब और अधिक बेहतर कार्य बडू साहिब में किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि एक साँझा कार्यक्रम बनाया गया है जिसमें मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स में यूनिवर्सिटी और रीजनल कम फैसिलिटेशन सेंटर नॉर्थेर्न सर्किल (नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड) अपनी सेवाएं सिरमौर जिला को प्रदान करेंगे। इन सेवाओं में नुतरसुतिकाल, फ़ूड एंड आयुर्वेदिक फ़ॉर्मूलेशन्स पर भी काम करने में संभावनाएं खोजी गयीं हैं जिन पर रिसर्च की जाएँगी। यह समझौता ज्ञापन (ऍम. ओ. यु.) करवाने में डॉ. विवेक शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर बॉटनी-मेडिसिनल प्लांट्स एंड हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी, ने अपनी एहम भूमिका निभाई, जिसकी प्रशंसा खुद डॉ. एच एस धालीवाल, वाईस चांसलर, इटरनल यूनिवर्सिटी, बडू साहिब व डॉ. अरुण चन्दन, रीजनल डायरेक्टर, रीजनल कम फैसिलिटेशन सेंटर नॉर्थेर्न सर्किल (नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड) ने की है। इस उपलक्ष पर यहां एक तरफ वाईस चांसलर, इटरनल यूनिवर्सिटी, बडू साहिब डॉ. एच एस धालीवाल को उनके जेनेटिक्स एंड प्लांट्स ब्रीडिंग (बायोटेक्नोलॉजी) के क्षेत्र में रीजनल कम फैसिलिटेशन सेंटर नॉर्थेर्न सर्किल (नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड) मिनिस्ट्री ऑफ़ आयुष, भारत सरकार के द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, वहीँ समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अरुण चन्दन को इटरनल यूनिवर्सिटी, बडू साहिब की तरफ से उनके मेडिसिनल प्लांट्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया है। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में डॉ बी एस बोपाराय (डीन एकेडेमिक्स एंड कन्वेनर), डॉ. जसवंत सिंह (डीन स्टूडेंट वेलफेयर एंड चीफ कोऑर्डिनेटर), सभी कॉलेजेस के डीन, हेड्स व अध्यापक वर्ग एवं छात्राओं ने भाग लिया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर ! ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के द्वारा जागरूकता शिवर का आयोजन !
अगला लेखआल इंडिया फेडरेशन आफ टीचर आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया पुरानी पैंशन बहाली का समर्थन !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]