सिप्पी जाति को दिया जाए अनूसूचित जनजाति का दर्जा।

0
6840
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! सिप्पी कल्याण सभा की आम सभा की बैठक बालू में सिप्पी कल्याण सभा के संस्थापक सदस्य निहालू राम जी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सिप्पी समाज को संगठित करने पर बल दिया गया तथा तथा सिप्पी जाति को जन जाति का दर्जा दिए जाने पर विचार विर्मश किया गया और सरव सहमति से प्रस्ताव भी पारित किया गया। तथा सरवसहमति से चम्बा खण्ड की कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष राजेश जपोत्रा को नियुक्त किया गया,महासचिव वंशधर जी,कौषाध्यक्ष जतेन्द्र कुमार बरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार,शिला देवी, सह सचिव परस राम,अश्वनी प्रेस सचिव,मुख्य सलाह कार श्री प्यार सिहं,व अर्जून सिहं, प्यार सिहं मुगला। जिला अध्यक्ष रमेश कुमार अत्री ने नव गठित कार्यकारणी को पद एंवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिला से मुख्य सलाहकार कल्याण सिह, जिला महासचिव राकेश कुमार जिला कौषाध्यक्ष प्रितम जी, सभा के चुनाव प्रभारी सतपाल जी, देश राज भटियात खण्ड अध्यक्ष, अशौक जी वनीखेत खण्ड अध्यक्ष, चमन जी महा सचिव मैहला खण्ड,दलीप जी अध्यक्ष भरमौर खण्ड, तारा चन्द जी अध्यक्ष सलूणी खण्ड, देवी चन्द अध्यक्ष तीसा खण्ड, धर्म चन्द ,औकार सिहं,पूरव चैयर मैन जिला परिषद तिलक जी उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचम्बा ! राजधानी शिमला की चम्बा जिला मुख्यालय से बढ़ी दूरी।
अगला लेखमुख्याध्यापक संवर्ग अधिकारी संघ जिला चंबा की बैठक हुई सम्पन्न।

शिमला ! लोकायुक्त ने राज्यपाल को वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की !

हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) चन्द्र भूषण बरोवालिया ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को वर्ष 2023 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत...