करसोग ! एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर ने किया थैरेपी सेंटर का उद्घाटन !

0
2124
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग बाजार में कृष्णा हाॅस्पिटल में सेराजैम नामक संस्था ने देवा मीट स्पानल थैरेपी सेंटर खोला। संस्था की करसोग प्रभारी कंचन चंदेल ने बताया कि हमारी थैरेपी सेवा पूर्णतया निःशुल्क होती है और इसमें मशीन द्वारा पूरे शरीर की मिसाज की जाती है। जिससे आज समाज में बढ़ रही शारीरिक बीमारियों की रोकथाम में लोगों की सहायता हो सके। कंपनी की तरफ से आये प्रभारी सरविन्द्र सिंह व प्रविन्द्र कुमार ने बताया कि हमारे सेंटर विश्व के 70 देशों में हैं, भारत में अभी तक 600 सेंटर और हिमाचल में आज उन्नीसवाँ सेंटर खुला है। उन्होंने आगे बताया कि हमारे थैरेपी सेंटर खोलने का लक्ष्य ही समाज सेवा है और लोगों को रोग मुक्त करना है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस सेंटर का उद्घाटन उप-मंडल करसोग के एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर ने किया। उनके साथ रिटायर्ड प्रवक्ता सतीश गुप्ता, हरीश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, कला गुप्ता, दिनेश गुप्ता सहित शहर के बहुत से गणमान्य व्यक्ति थे। एसडीएम करसोग ने कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए बड़ी बड़ी संस्थायें आगे आ रहीं हैं और सेवा की भावना से समाज में कार्य कर रहीं हैं। मैं पूरी टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग ! बाहरवीं के विद्यार्थियों को विदाई समारोह का आयोजन किया गया !
अगला लेखलाहौल ! घाटी के लिए पलचान ग्रिड से बिजली बहाल कर दी है !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]