करसोग ! बाहरवीं के विद्यार्थियों को विदाई समारोह का आयोजन किया गया !

0
2982
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मण्डी जिला के उपमंडल करसोग के दूरदराज छोटा पंजाब कहलाए जाने वाले रा.व.मा.पाठशाला नांज मे ऑउटगोइंग बाहरवीं के विद्यार्थियों को विदाई समारोह का आयोजन जमा एक के छात्रों द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश ठाकुर ने की व मंच का संचालन आरती ठाकुर द्वारा किया गया ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस मौके पर विद्यार्थिओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया व सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

सभी अध्यापकों /प्रवक्ताओं व विद्यार्थियों व उपस्थित महानुभावों ने उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दी ।

इस मौके पर सभी शिक्षक मौजूद रहे जिनमें कर्म चन्द ठाकुर , रवि दास , देवेंद्र कुमार , विद्या वर्मा , सोहन लाल , मोहिन्दर , टेक चन्द , ठाकुर सैन आदि ।

विद्यार्थिओं मे पल्लवी को वेस्ट स्पीच , आरती , उमा , कमलेश , नेहा , सेजीला, अंजलि , पुनीत 1पुनीत 2पब्जीत ,  तथा वीरेन्द्र व अजय को वेस्ट डांसर चुना गया

राधकृष्ण को ऑनेस्ट छात्र चुना गया ।

इस मौके पर सभी विद्यार्थी अपनी- अपनी खूबियों से सबका मन मोह लेने वाली प्रस्तुतियां पेश कर रहे थे । इस मौके पर पहाड़ी नाटी का भी काफी मनमोहक दृश्य देखने को मीला ।

अंत मे प्रधानाचार्य के साथ – साथ अन्य अध्यापकों ने विद्यार्थियों को जीवन मे सभ्यता व शिष्टाचार के साथ समय का सदुपयोग करने की सलाह देते हुए शुभकामाएं दी । और कुछ अध्यापक व छात्र विदाई के इस समारोह मे भावुक भी हो गये और गुरु शिष्य के रिश्ते का प्रमाण देते हुए छात्रों ने आशिर्वाद लिया ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग में भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए !
अगला लेखकरसोग ! एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर ने किया थैरेपी सेंटर का उद्घाटन !