भारतीय दंड सहिंता की धारा के तहत दर्ज किए अलग अलग मुकदमें।।

0
2608
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! गत दिनांक को पुलिस थाना चुवाड़ी व पुलिस थाना सदर चम्बा में भारतीय दंड सहिंता की धारा 279,337 के तहत अलग अलग मुकदमें दर्ज किए गए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

गत दिनांक को एक मोटरसाइकिल नंबर एच पी 57-8222 जिसे जोनी कौशल पुत्र माधो राम चला रहा था, जिसने तेज रफ्तारी के साथ टुंडी बाजार के पास पहुंचने पर पैदल चल रहे सुनील कुमार को टकर मार दी। जिस कारण सुनील कुमार को चोटें आईं हैं। जिस पर जोनी कौशल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

गत दिनांक को ही एक ट्रक नंबर एच पी 68-2943 जो पठानकोट की तरफ जा रहा था जो तेज रफ्तारी के साथ ट्रक चला रहा था जो लधेरा तुनुहट्टी के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया जिस कारण ट्रक में सवार दो अन्य व्यक्तियों को चोटें आई हैं। जिस पर ट्रक चालक तिलक राज पुत्र लालमान निवासी रासा डाकघर सिद्धबाड़ी (कांगड़ा) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

वही उसी दिन एक गाड़ी नंबर एच पी 37-ए 9851 जो देयोली के पास पहुंचने पर अचानक अनियंत्रित होकर 25-30 फ़ीट गहरी खाई में गिर गयी जिस कारण गाड़ी में सवार देवी सिंह को गहरी चोटें आई जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया। उपरोक्त दुर्घटना गाड़ी चालक हेम राज पुत्र देवो निवासी चकला डाकघर पालहिं तहसील व जिला चम्बा के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मुकदमा दर्ज किया गया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखउद्धघोषित अपराधी कालू उर्फ रुस्तम को किया गया गिरफ्तार।
अगला लेखचम्बा ! राजधानी शिमला की चम्बा जिला मुख्यालय से बढ़ी दूरी।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]