विश्वविद्यालय बडू साहिब में एक दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन !

0
3771
सोशल मीडिया - चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कलगीधर ट्रस्ट द्वारा संचालित आधुनिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के हब इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब में एक दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ विवेक शर्मा, जनसंम्पर्क एवं स्पोर्ट्स अधिकारी एम के खन्ना ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतिभागी छात्राओं को इनाम व स्मृतिचिन्ह भी वितरित किये गए जिसमें पैंटिंग में प्रथम नितिका राणा, पोस्टर मेकिंग में ओशिका नघाइक, साइंस मॉडल्स में हरमनप्रीत कौर, डिक्लेमेशन में रिवानगिनी, डिबेट में नैंसी, क्विज में आँचल और योगिता प्रथम रहे। जबकि पोएट्री में रिवानगिनी, सोलो सांग में कार्णिका,सोलो डांस में पल्लवी पटियाल, स्किट उपासना एन्ड ग्रुप, ग्रुप डांस में अंजली एंड ग्रुप,निबंध लेखन में गोल्डी कौंडल इत्यादि ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस कार्यक्रम में आरसीएफसी नार्थ,नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड, एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार से डॉ अरुण चंदन, कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ बोपाराय, डॉ जसवंत सिंह रहे। इस अवसर पर भाषण, वाद विवाद, पेंटिंग, कविता, गायन, पोस्टर प्रस्तुतिकरण निबंध, लेखन तथा सांस्कृतिकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ विवेक शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर इटरनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर,डॉ एच एस धालीवाल को मिनिस्ट्री ऑफ आयुष की तरफ से डॉ अरुण चंदन ने लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया। जबकि डॉ अरुण चंदन को भी नेशनल मेडिसनल प्लांट बोर्ड में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया गया। इसके साथ ही डॉ विवेक शर्मा को जिला सिरमौर रिजन का इटरनल यूनिवर्सिटी में मेडिसनल प्लांट्स क्लस्टर हेड नियुक्त किया गया है।इससे आस-पास के क्षेत्रों में किसानों बागवानों को लाभ पहुंचेगा। इसके अतिरिक्त डॉ विवेक शर्मा द्वारा पंचायती राज मंत्रालय के समक्ष एक अन्य पांच करोड़ का प्रोजेक्ट अलग से प्रेषित किया गया है। डॉ चंदन ने आश्वासन दिया कि इस प्रोजेक्ट को भी स्ट्रीम लाई करने का वह प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी ने करीब 10 करोड़ के प्रोजेक्ट मिनिस्ट्री ऑफ आयुष व नेशनल मेडिसनल प्लांट बोर्ड के पास प्रेषित किये है, इस बारे डॉ अरुण चंदन ने भी इटरनल यूनिवर्सिटी को भरोसा दिलाया कि उन्हें यह प्रोजेक्ट दिलाने में वह अपना सहयोग देंगे।।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमण्डी ! पानी की आपू्ति को लेकर डीसी मण्डी को ज्ञापन सौंपा !
अगला लेखबोर्ड की परीक्षाओं के उचित प्रबंधों को लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश।