लाहौल ! लाहौल घाटी की सड़के काफी हद तक दरुस्त कर दी गई !

0
2817
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी के मुख्यालय केलांग से जुड़ गया है । कोकसर ,डिंफुक, और रमंथगं गांव की सड़के बीआरओ और आरसीसी ने यातायात के लिए बहाल कर दी है । बीआरओ के 94 आरसीसी ने कोकसर बजार सहित रमंथगं व डिमफुक गांव को जिला मुख्यालय केलंग से यातायात के लिए जोड दिया है जिससे क्षैत्र की आम जनता को राहत मिली है । अब कोकसर के ग्रामीणों की नजर लोक निर्माण विभाग पर टिक्की हुई है की विभाग बाकि बंद पड़ी सड़को को कब तक बहाल कर पायेगी ! डिंफुक से 2 किलोमीटर आगे 200 मीटर लम्बी और 20 से 30 फीट ऊंचे हिमखंड को भेद कर कोकसर के करीब पहुंचने वाले हैं ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कोकसर सड़क बहाल होने के बाद बीआरओ की नजर रोहतांग दर्रे की ओर है । रोहतांग दर्रे में कड़ी मशक्कत के साथ 20 से 25 फिट परत को काटना किसी चुनौती से कम नहीं है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखराजगढ़ व इसके साथ लगते क्षेत्रों मे आज सुबह से वर्षा का दौर आरंभ हो गया !
अगला लेखजवाली ! मौसम की तबदीली के साथ ही बच्चों में बीमारियों भी बढ़ रही हैं।

चम्बा ! नवरात्रों में नौ दिन अखंड जोत व पूजा अर्चना...

चम्बा ! 19 अप्रैल , ! पूरे देश में नवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। चम्बा में भी जगह-जगह पर मंदिरों...