Khabar Himachal Se

सुन्नी ! फाइनेंशियल डिजिटल लिट्रेसी केंप का आयोजन किया गया।

सुन्नी ! हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा थाची द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से ग्राम पंचायत रेवग के हिउण गांव में फाइनेंशियल डिजिटल लिट्रेसी केंप का आयोजन किया गया। केंप मैं प्रबंधक बरम दर तथा कार्यकारी सहायक हि. प्र. राज्य सहकारी बैंक थाची, चमेल सिंह वर्मा ने उपस्थित लोगों को के वाई सी, रुपे डेबिट कार्ड, रुपे किसान कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, इंटरनैट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, हिम पैसा एप, भीम एप, एटीएम, पीओज, बैंकिंग लोकपाल, प्रधानमंत्री अटल पैंशन योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।

इस केंप में प्रधान ग्राम पंचायत रेवग खेमराज वर्मा तथा उपप्रधान परसराम सहित 60 से अधिक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।