शिमला वन मंडल के भज्जी वन परिक्षेत्र की एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला !

0
2424
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

शिमला वन मंडल के भज्जी वन परिक्षेत्र सुन्नी के विश्राम गृह में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता वन मण्डल अधिकारी शिमला सुनील राणा ने की। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे एक बूटा बेटी के नाम, सामुदायिक वन संवर्धन योजना, वन समृद्धि जन समृद्धि, वन विद्यार्थी मित्र योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने वनों में आग लगने के मुख्य कारणो पर चर्चा की तथा वनों को आग से बचाने के तरीकों व सुझावों पर विचारों का आदान प्रदान किया। पर्यावरणविद नेकराम शर्मा ने जल जंगल व जमीन बचाने बारे अनेक अहम जानकारियां लोगों के साथ सांझा की।वन खण्ड अधिकारी सुन्नी देवी सिंह वर्मा ने पर्यावरण बचाने, पेड़ पौधे लगाने, ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के बारे में जागरूकता तथा प्रकृति से अनचाही छेड़छाड़ न करने की सलाह दी। इस अवसर पर वन विभाग द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी भी लगाई गई।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस जागरूकता कार्यशाला में प्रधान ग्राम पंचायत हिमरी जगदीश वर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत खतनोल अनीता शर्मा, उप प्रधान मढो़ड़ घाट रोशन वर्मा, सीमा सोनी, 133 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) डोगरा इकोलॉजिकल अल्फा कंपनीे थली कैंप के अधिकारी व जवान, वन परिक्षेत्र मशोबरा व धामी के वन कर्मचारी सहित युवक मण्डल तथा महिला मण्डल के सदस्यों ने भाग लिया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकरसोग ! शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया !
अगला लेखसुन्नी ! फाइनेंशियल डिजिटल लिट्रेसी केंप का आयोजन किया गया।