जिला मुख्यालय में दिनभर जमकर बरसे मेघ।

0
1485
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जिला मुख्यालय में शनिवार दिनभर जमकर मेघ बरसे। सुबह ही लगातार बारिश का दौर जारी रहा। इससे यहां फिर से ठंड बढ़ गई है। बारिश के कारण कई स्थानों पर मार्ग भी बंद हो गए जिन्हें लोक निर्माण विभाग ने बहाल कर दिया। चंबा शहर के अलावा मध्यम ऊंचाई तथा निचले क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर शुरू जारी रहा। दोपहर बाद भी आसमान में काले बादल छा गए तथा नियमित अंतराल के बाद बारिश जारी रही। बारिश के कारण चंबा शहर में खरीददारी के लिए आए हुए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान रावी नदी समेत अन्य सहायक नदियां और नालों में जलस्तर बढ गया है। साथ ही पहाड़ों पर लगातार बारिश होने के कारण तामपान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना जताई थी। जिससे विभाग की भविष्यबाणी बिलकुल स्टीक रही है और चंबा व आसपास के क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है। बारिश के कारण चंबा शहर में साथ पक्काटाला मोहल्ले के साथ पहाड़ी से पत्थर गिरते रहे जिसके कारण लोगों को आवाजाही के लिए दिक्कत पेश आई।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखराज्यपाल ने किया नेरचौक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण !
अगला लेखचम्बा ! विद्यालय घटासनी में ओपन हाउस कार्यक्रम का किया गया आयोजन।