चम्बा ! टीबी रोग अस्पताल के समीप सड़क पर खड़ी कारों में अचानक लगी आग !

0
1539
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! चंबा मुख्यालय स्थित टीबी रोग अस्पताल के समीप सड़क पर खड़ी कारों में रविवार दोपहर को अचानक आग लग गई। आगजनी में दो कारें जलकर राख हो गईं। जबकि, साथ लगता एक टी स्टाल का खोखा भी जल गया। इस दौरान करीब आठ लाख 60 हजार का नुकसान आका गया है। रविवार दोपहर के समय टीबी रोग अस्पताल के समीप खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया तथा उसके साथ खड़ी अन्य गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई। गाड़ियों से आग की लपटें उठतीं देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग चंबा को दी। लेकिन, जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी घटनास्थल तक पहुंचती, आग ने पास में स्थित एक चाय के खोखे को भी अपने कब्जे में ले लिया। कुछ ही समय में अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई तथा आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। लेकिन, उसे आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर बाद कड़ी मशक्कत से अग्निशमन कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। लेकिन, तब तक दोनों गाड़ियों सहित एक खोखा पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। यदि समय रहते लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना न दी जाती तो साथ खड़ी अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। जिस समय गाड़ियों में आग लगी।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर ! कोट कहलूर थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सेंटिना मोड़ के पास एक अज्ञात शव मिला ।
अगला लेखसैंज ! सड़क न होने के कारण महिला को कुर्सी के ऊपर उठा के हॉस्पिटल लाया गया !