सुन्नी ! महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

0
1311
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! अटल बिहारी वाजपयी राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में अंग्रेजी विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. नीना गुप्ता ने मुख्यातिथि के रुप मे शिरकत की। इस अवसर पर महाविद्यालय की अंग्रेजी की प्राध्यापिका प्रो. श्रद्धा शांडिल द्वारा विद्यार्थियों के लिए कोलाज मेकिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का विषय ग्लोबल वार्मिंग, एनवायरमेंट कंजर्वेशन एंड टेररिज्म तथा रंगोली प्रतियोगिता का विषय कलर्स ऑफ इंडियन फेस्टिवलज रहा। प्रतियोगिता में प्रोफेसर श्रद्धा शांडिल की देखरेख में महाविद्यालय के कला विभाग के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्या प्रो. नीना गुप्ता सहित प्रतियोगिता के जज डॉ सुरेंद्र शर्मा, डॉ हरीश गुप्ता तथा प्रोफ़ेसर चंद्र ने प्रतिभागियों की कला की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में कनिका ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय तथा मधु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में कनिका ने प्रथम, हर्षलता ने द्वितीय तथा मधु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रो. मार्गरेट, कुसुम लता एवं विद्यार्थी मौजूद रहै।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! स्नो क्राप्ट स्परधा का आयोजन किया गया !
अगला लेखचंबा ! जिले में चलेगा सघन पौधारोपण अभियान।