मंडी ! अर्धसीमा सुरक्षा बल को मिले सेना के बराबर अधिकार !

0
1506
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

 मंडी ! आज एन एम ओ पी एस बल्ह मंडी ने ओम साईं सेवा समिति के साथ मिलकर ITI बल्ह से डडौर चौक तक मोमबत्ती मार्च किया गया इसमे महिला मंडलो तथा सामाजिक संगठनों इस कार्यक्रम का हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में पुलगमा में शहीदों को याद किया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई । सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथिया सरकार से यह मांग की गई कि इन शहीदों के परिवारों को सरकार वह सभी सुविधाएं दी जाए जो शहीद परिवारों को मिलती हैं क्योंकि अर्थ सीमा सुरक्षा बल के जवान भी हमारे देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देते रहते हैं उन्हें भी भारतीय सेना की तरह सम्मान और अधिकार मिलने चाहिए। इस कार्यक्रम में ओ पी एस बल्ह मंडी खंड प्रधान तरुण कुमार, जर्नल सचिव हरीश कुमार ,कैसियर गोपाल शर्मा, पीटीएफ प्रधान पुष्प राज सैनी ,उपप्रधान चंद्रमोहन, जय सिंह सैनी, नगर परिषद पार्षद सुमन चौधरी भी उपस्थित रहे,साथ में ओम साई सेवा समिति से अध्यक्ष रणजीत सिंह, कार्यक्रम स्योजक प्रदीप कुमार,राकेश कुमार और कुलदीप कुमार आदि सदस्य सामिल रहे

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर ! रोहांडा का एक मात्र विश्राम गृह वन विभाग की लचर कार्यप्रणाली का शिकार !
अगला लेखसरकाघाट के एक सैनिक का ह्रदय गति रूकने से हुआ निधन !